उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव के समीप एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। और बाइक सवार एक युवक भी घायल हो गया है। जिसे बिंदकी सीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के हरदासपुर गाँव निवासी सूरजभान का 33 वर्षीय पुत्र रामशंकर पासवान व इंद्रपाल का 43 वर्षीय पुत्र श्रीराम रोड किनारे खड़े होकर होली मिल रहे थे। उसी समय एक तेज रफ्तार बाइक ने दोनों को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी जिसमें सूरजभान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। श्रीराम गम्भीर रूप से घायल हो गया और इलाज के लिए ले जाते समय उसकी भी रास्ते मे मौत हो गई। बाइक सवार बकेवर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी छेदीलाल का 20 वर्षीय पुत्र सौरभ घायल हो गया। होली के पर्व पर इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में कोहराम मच गया। परिवारजन रो-रोकर बेहाल हो गए। घटना की सूचना पर स्थानीय विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल भी पहुंचे और परिवारजनों को ढांढस बंधाया। सूरज भान अपने पीछे पत्नी शीलम मां शान्ती पुत्र गौरव ढेड़ वर्ष पुत्र छोड़ गया है। जिनके सामने भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। वही श्रीराम अपने पीछे पत्नी रीता पुत्र आशीष व मां राज कुमारी को छोड़ गया है। दोनो मृतकों के परिवार के सामने भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। वही पुलिस दोनों शव के पोस्टमार्टम के लिये भेज कर वैधानिक कार्यवाई जुट गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By