उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में झोलाछाप डाक्टर से इलाज कराने के बाद 32 वर्षीय महिला की हालत बिगड़ गई। जिसकी इलाज के लिये जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई। वही मृतका के पति ने झोलाछाप डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के सरौली गांव निवासी शिवशंकर की पत्नी निर्मला देवी को पिछले एक सप्ताह से बुखार आ रहा था। जिस पर वह पत्नी को लेकर इटैली गांव स्थित झोलाझाप डॉक्टर अनिल कुमार के पास गया जहॉ डॉक्टर ने उसका इलाज किया। लगभग एक घंटे बाद पति पत्नी को लेकर घर आ गया। उसी के कुछ देर बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी तो वह दोबारा डॉक्टर के पास ले गया। महिला की हालत देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल ले जाने की बात कही जिस पर परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वही घटना की सूचना पाकर मौके में पहुंच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका का पति शिवशंकर व भाई कौशल कुमार ने झोलाछाप डाक्टर पर आरोप लगाते हुये बताया कि गलत इलाज करने के कारण निर्मला की मौत हुई है। पति ने थाने में झोला छाप डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414