आज भारत में ही नहीं संपूर्ण विश्व में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आज ही के दिन दलितों के शोषित महिला शिक्षा के पैरोकार समानता के जनक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का जन्म हुआ था इस अवसर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समिति के तत्वाधान में अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन जिले के मानिकपुर टाउन में किया गया 132 वी जयंती समारोह के मुख्य अतिथि कुलदीप भार्गव भीम आर्मी संयोजक प्रदेश एवं चंद्रकेश आजाद भीम आर्मी जिला संयोजक का सम्मान माल्यार्पण एवं बुके देकर किया गया।

इससे पूर्व मानिकपुर टाउन के इंटर कॉलेज से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का रूप धारण कर सुभाष यादव उर्फ प्रजा भैया द्वारा अन्य झांकियों का नेतृत्व करते हुए सभा गंज एवं अलीगंज होते हुए ज्वाला देवी के पास वाल्मीकि धर्मशाला में एक पूर्व नियोजित कार्यक्रम मैं परिवर्तित हो गया पूरे झांकी शोभायात्रा में डीजे पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर बने गीत बज रहे थे। एवं युवा तथा बच्चे उन गीतों पर डांस कर रहे थे साथ ही साथ वे लोग ” बाबा तेरा मिशन अधूरा हम सब मिलकर करेंगे पूरा ” के जयघोष भी लगा रहे थे कार्यक्रम के संचालक चंद्र प्रकाश सोनकर ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन आयोजक साथियों द्वारा माल्यार्पण एवं बुके देकर करवाया।

अंत में संचालक ने कार्यक्रम समिति के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अबू जैद उर्फ गुड्डू , डिंपू जायसवाल, अध्यक्ष संदीप सोनकर, प्रबंधक DK सोनकर, पूर्व प्रबंधक अहमद, रविदास धर्मशाला के अध्यक्ष बंसीलाल, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार गौतम एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By