उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल चौराहे के समीप दो तेज रफ्तार बाइको की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक पर बैठी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के नया पुरवा गांव निवासी जागेश्वर की 22 वर्षीय पुत्री विमला देवी शहर में रहकर एसएससी की तैयारी कर रही है। आज वह अपने भाई अनिल कुमार के साथ बाइक पर बैठकर किसी काम से जा रही थी।
जब वह जिला अस्पताल के सामने पहुंची तभी एक दूसरी बाइक सवार ने उसके भाई की बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे भाई के साथ बाइक पर पीछे बैठी छात्रा रोड पर गिर गई और उसकी कमर में गम्भीर चोट आ गई। तुरंत घायल बहन को इलाज के लिए भाई जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर छात्रा की हालत गम्भीर देख भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
