मृतिका के भाई ने पाँच लोगो के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर, मृतिका के पति को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूँछतांछ, उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में दिलावलपुर गांव में एक 23 वर्षीय नव विवाहिता का घर के अंदर फांसी के फंदे से संदिग्ध अवस्था में लटका शव देख हड़कम्प मच गया। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दिलावलपुर गांव निवासी रामसहाय रैदास की 23 वर्षीय पत्नी कोमल देवी का घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में शव लटकता मिलने से हड़कम्प मच गया। जिसकी सूचना स्थानी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस मइके से आए मृतिका के भाई बकेवर थानां क्षेत्र के कंशाही गाँव निवासी कुलदीप ने बताया कि हमारी बहन की शादी थानां क्षेत्र के दिलावलपुर गांव निवासी रामसहाय रैदास के साथ 3 मई 2022 को हिंदू रीति रिवाज व दान दहेज के साथ हुई थी। शादी में वाशिंग मशीन और सोने की चैन न मिलने से बहनोई हमारी बहन को बराबर प्रताड़ित किया करता था। उसी ने हमारी बहन का गला दबाकर हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया है। जिसकी हमने थाने में पाँच लोगों के खिलाफ हत्या किये जाने की तहरीर दी है। पुलिस बहनोई को हिरासत में लेकर पूँछतांछ कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By