उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधानगर थानां क्षेत्र के तपस्वी नगर एफसीआई गोदाम के समीप स्थित मोदी गार्डेन में हुई हत्या का पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हत्यारा खागा कोतवाली क्षेत्र के एलई टिकरिया गांव निवासी शिवप्रसाद सिंह का 30 वर्षीय पुत्र महेश सिंह का गांव निवासी श्रीनाथ पाल की 19 वर्षीय पुत्री ननकी उर्फ अंजली से प्रेम प्रसंग चल रहा था और अंजली की शादी मृतक शत्रुधन से तय थी।
इसी कारण वश महेश ने साजिश कर मृतक शत्रुधन को थानां क्षेत्र के तपस्वी नगर एफसीआई गोदाम के समीप स्थित मोदी गार्डेन में बुलाकर अपने साथी खागा कोतवाली क्षेत्र के पाई गाँव निवासी महेश सोनकर के 24 वर्षीय पुत्र राजन सोनकर के साथ मिलकर धारदार हथियार से शत्रुधन की गला रेत कर हत्या कर मृतक की गाडी सीडी डीलक्स लेकर फरार हो गए थे।
हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी थरियांव की देखरेख में हत्या का खुलशे के निर्देश दिए थे। आज थानां प्रभारी राधानगर राज किशोर ने पुलिस टीम के साथ हत्या हत्यारोपी महेश सिंह, राजन सोनकर, ननकी उर्फ अंजली को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से एक अदद आला कत्ल चाकू खून लगा हुआ, जामा तलाशी में 350 रुपये, एक अदद की-पैड मोबाइल बरामद कर मु0अ0स0 113/2023 धारा 302,120 बी,394,411 भादवि में तीनो वांछित अभियुक्तों को न्यायालय भेजा दिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
