उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में नाग पंचमी पर्व पर श्रद्वालुओं ने शिवालयों में भगवान शिव को लावा दूध अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की गई। लोगों ने मेले का भी आनंद उठाया इसी दौरान बच्चों ने गुड़िया भी पीटी। छिवलहा में पुलिस चौकी के पीछे स्थित शिव बाबा मंदिर पर मंगलवार की शाम नागपंचमी के अवसर पर लगे मेले का लोगों ने आनंद लिया। बच्चों ने सामानो की खरीददारी के साथ छड़ी से गुडि़या पीटी। ग्राम पंचायत से सटे शिवमंदिर सहित क्षेत्र के अन्य मंदिरों पर श्रद्वालुओं ने जलाभिषेक कर शिवलिंग पर दूध, लावा चढ़़ाकर सुख समृद्धि की कामना की। महिलाओं ने खेतों के आस-पास सर्प के बिलों के पास दूध लावा चढ़़ाकर प्रार्थना करते हुए नाग देवता से परिवार की रक्षा की प्रार्थना की। महिलाओं ने गोबर से घर के दीवार को सजाया। मुख्य दरवाजे पर आकृति बनाकर भगवान शिव से मुसीबतों से रक्षा की विनती की। नाग पंचमी पर्व पर नाग-नागिन को लावा दूध चढ़ाया जाता है ताकि इसको ग्रहण करने के बाद वापस अपने स्थानों पर चलें जाएं। लोगों ने घरों में बने विभिन्न प्रकार के व्यंजन का आनन्द लिया। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस लगी रही। बच्चों ने गुि़ड़या पीटी और मेले का आनंद लिया।

By