उत्तर प्रदेश हाथरस जिले की नगर पालिका के भरष्टाचार से आहत महिला सुनीता सिंह, हाथरस जनपद में कलेक्ट्रेट स्थिति पानी की टंकी पर चढ़ गई। और न्याय की मांग करने लगी देखते ही देखते तमासा देखने वालों की भीड़ लग गई। इसकी सूचना अधिकारियों को हुई तो मौके पर पहुंच कर अधिकारियों ने मिन्नते कर सुनीता को पानी की टंकी से नीचे उतार लिया। नीचे उतरने के बाद सुनीता ने आरोप लगते हुए मीडिया को बताया कि नगर पालिका के भ्र्ष्टाचार में लिप्त अधिशासी अभियंता, कर्मचारियों ने उससे 50 हज़ार रुपये रिश्वत मांगी गई थी।
जिसकी शिकायत मैंने आला अधिकारियों किया पर किसी ने भी मेरी नही सुनी मेरे द्वारा जिलाधिकारी को सूचित किया गया था। कि मुझे न्याय नही मिला तो में आत्महत्या कर लूंगी पर कोई सुनवाई नही हुई। इसी न्याय के लिए मैन आज कलेक्ट्रेट परिसर में लगी पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने आई थी। पर मुझे अपर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि वो मेरी दुकान का ट्रांसफर करा देंगे। वहीं टंकी पर चढ़ी महिला को डीएम समेत सभी अधिकारियों ने समझा भुझाकर उतार तो लिया लेकिन सभी कुछ भी बोलने से बचते नज़र आये।