उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में 1857 की क्रांति के नायक रहे अमर शहीद जोधा सिंह अटैया की तस्वीर को चप्पलों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है किस तरीके से एक बच्चा उनकी तस्वीर को चप्पलों से पीट रहा है, और नजदीक खड़ा दूसरा युवक पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल पर कैद कर रहा है, वहीं इस मामले में क्षत्रिय महासभा ने लिखित में बिंदकी कोतवाली में शिकायत की है, पूरा वीडियो बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बावनी इमली शहीद स्थल का बताया जा रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से 1857 क्रांति के नायक रहे अमर शहीद जोधा सिंह अटरिया का अपमान किया जा रहा है, आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश भर में शहीदों की शहादत को याद करने के लिए अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, और फतेहपुर जिले से ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें अमर शहीद का अपमान किया जा रहा है, वही फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।