उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चक बिसौली के ग्रामीणों ने केंद्रीय राज्य मंत्री को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि ग्राम सभा में तैनात लेखपाल सुनील राणा ग्रामीणों से कॉलोनी पास कराने और आवास के लिए जमीन देने के नाम पर अवैध वसूली करता रहा है। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम समाज भूमि में होने की बात कह कर भी रुपए की वसूली करते हैं।और ना देने पर धमकी देता हैं कि मैं तुम्हारा घर गिरवा दूंगा और तुम्हारे खिलाफ पुलिस में मुकदमा लिखवा दूंगा वहीं ग्रामीणों ने कहा लेखपाल के कहर से हम लोग पीड़ित हैं। चक बिसौली में जितनी भी सरकारी अनुदान से कॉलोनी बनी है उसमें 30 हजार की रिश्वत लेखपाल द्वारा ली गई है। वहीं उन्होंने लेखपाल के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है शिकायती पत्र देने वालों में श्री राम लोधी रजा सियाराम सीताराम जय सिंह राम सिंह कल्लू प्रसाद राम अवतार राम रोहित सुख राम लव कुश पप्पू राम राम चंद अजय गोपी रामसेवक मीना देवी गवरी देवी रामकिशोर रामबली राकेश अनिल कुमार अरुण कुमार श्याम किशोर और रामादेवी राजेंद्र लोधी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।