उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के कोराई मोड़ बाईपास के समीप एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन पीछे से टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिसके चलते बाइक सवार रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने अचेत अवस्था मे घायल को इलाज के लिए अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कजियाना मोहल्ला निवासी देवीशंकर का 50 वर्षीय पुत्र देवेंद्र कुमार किसी काम से बाइक द्वारा शहर आ रहा था।
जब वह मलवां थानां क्षेत्र के कोराई बाईपास मोड़ के समीप पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया। वाहन की टक्कर से बाइक सवार रोड पर गिर कर गंभीर रूप से घायल होने के बाद अचेत हो गया। गनीमत रही बाइक सवार ने हेलमेट पहना हुआ था नही तो किसी बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता था। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस अचेत अवस्था मे घायल को इलाज के लिए अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज किया। और घटना की सूचना फोन कर घायल के परिजनों दिया। सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचे परिजनो ने पुलिस के जवानों की प्रसंसा करते हुए घायल को अपने वाहन से कानपुर इलाज कराने के लिए लेकर चले गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
