उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने मकान मालिक व किराएदार सहित चार लोगों को बंधक बनाकर जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। और घर की अलमारी से जेवार नकदी सहित लाखों रुपये के डकैती डालने के बाद फरार हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहां चारों की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और निरीक्षण करने के बाद खुलासे को एसओजी व पुलिस की दो टीम लग दिया है। वही अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि बीती रात सदर कोतवाली क्षेत्र के खम्बापुर के एक मकान में तीन बदमाशों ने घुसकर मकान मालिक दिनेश सैनी उनकी पत्नी सुमिता सैनी, बेटी वैष्णवी 15 वर्ष व एक छात्र हिमांशु जो किराए में रह रहा था। मारपीट कर घायल कर दिया है।और घर के अलमारी से लाखों की लूट कर फरार हो गए है।