प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाने की हस्वा पुलिस चौकी क्षेत्र में टीसी गाँव निवासी दिलीप कुमार द्विवेदी अपनी पत्नी व बच्चे के साथ बाईक से मंदिर दर्सन कर वापस आते समय जिस तरह बदमाशों ने बाइक सवार दंपत्ति के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया उससे यह तो साफ है कि चौकी पुलिस निष्क्रिय हो चुकी है बदमाशों ने दंपत्ति के मासूम बच्चे को तक नही बख्शा उसे भी घायल कर दिया है। जिससे पीड़ित दंपत्ति दहसत में है वहीं लोगों का कहना है की यदि चौकी पुलिस हाइवे की अवैध वसूली जितना फोकस कर रही है उतना रात्रि गस्त में करे तो घटनाओ में विराम लगे। बीती रात हुई ताबड़तोड़ लूट व डकैतियों की घटनाओ से लोगो में दहसत का माहौल है। घटनाये है कि रुकने का नाम नही ले रहीं आए दिन बेखौफ बदमाश किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं और पुलिस कहती है हम एलर्ट हैं यदि पुलिस एलर्ट है तो घटनाएं क्यों नहीं रुक रहीं। एसपी साहब के निर्देश पर प्रतिदिन पैदल गस्त भी हो रही है फिर भी घटनाएं हो रहीं हैं तो क्या यह मान लिया जाय कि पुलिस से ज्यादा एक्टिव बदमाश हो गए हैं और वह पुलिस को खुली चुनौती दें रहें हैं कि पकड़ो तो जाने।