उत्तर प्रदेश मेरठ जिले के कमिश्नरी चौराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स ने यहां पहुंच कर खुद को आग लगा ली मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों और अन्य लोगों ने किसी प्रकार शख्स के शरीर पर लगी आग को बुझा कर उसकी जान बचा कर जिला अस्पताल भिजवा दिया।
दरअसल मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर बड़ी तादाद में पुलिस कर्मी मौजूद रहते हैं साथ ही इसी चौराहे पर प्रदर्शनकारी भी प्रदर्शन करते हैं लेकिन आज यहां कुछ संगठनों के प्रदर्शन चल रहे थे इसी बीच एक शख्स के शरीर पर लोगों ने आग लगती देखी तो हड़कंप मच गया जहां पुलिस कर्मियों और प्रदर्शन कर रहे लोग वह मीडिया कर्मियों ने शख्स के शरीर पर लगी आग को किसी प्रकार बुझाया लेकिन शख्स के तमाम कपड़े जल चुके थे और काफी हद तक यह शख्स झुलस चुका था। लोगों ने पीड़ित को कपड़े पहनाते हुए पुलिस कर्मियों के साथ जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं हो पाई है कि है शख्स कौन था और इसने ऐसा कदम क्यों उठाया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र का पूरा प्रकरण होने के चलते थाना सिविल लाइन पुलिस इस पूरे मामले में अब जांच करेगी बरहाल अभी तक कारण तो पता नहीं चले हैं। लेकिन घायल का उपचार जिला अस्पताल में शुरू कर दिया गया है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरीके से इस व्यक्ति के शरीर पर आग लगी हुई है और कैसे वह बचाओ के लिए पूरे भाग रहा है। मौके पर मौजूद पीड़ित के कपड़े और चप्पल भी जलते दिखाई दिए।