उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आदर्श नगर पंचायत खागा के ठाकुर दरियाव सिंह सभागार कक्ष में सेवायोजन कार्यालय एवं डाटा एक्सपर्ट कम्प्यूटर सेंटर खागा के तत्वावधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गीता सिंह व विशिष्ट अतिथि डाटा एक्सपर्ट कम्प्यूटर सेंटर चेयरमैन प्रवीण सिंह रहे। तथा इस कार्यक्रम कि कुशल संचालन ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने किया। खागा कस्बे के ठाकुर दरियाव सिंह सभागार कक्ष में वृहद मेले का शुभारंभ करते हुए डाटा एक्सपर्ट कम्प्यूटर सेंटर के चेयरमैन प्रवीण सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में कुल 8 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया है। जिसमें भारती एयरटेल प्रयागराज से 40,बी के टी टायर्स भुज अहमदाबाद से 50,शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी कानपुर से 25,जे एम डी मैनपावर चंडीगढ़ से 9,बी के ए के बायो प्लांटेक से 12,पीपल टी ऑनलाइन से 7, राम्या हेल्थ से 35 ,वोन इंडिया सर्विसेज से 12 अभ्यार्थियों के आवेदन लिए गए। इस रोजगार मेले में नीतू मैम, दयाशंकर पाण्डेय, चन्द्र किशोर जी, सचिन प्रताप सिंह,अभय वर्मा, आशीष कुमार, खुशबू यादव, विशाल अस्थाना, कौशल मिशन ट्रेनिंग पार्टनर अमित पाण्डेय, मोहित दुबे, अनुज सिंह, शशि सिंह, गुड़िया जी सहित सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By