उत्तर प्रदेश ललितपुर जिले में बीती रात एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पार्टी के सनकी नेता ने गुस्से में आकर एक नाबालिक बच्चे की नाक अपने मुंह के दांतों से काट दी, जिससे नाबालिक बच्चा लहूलुहान हो गया। नाबालिक को तत्काल परिजनों ने जिला अस्पताल ललितपुर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर बच्चे की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे झांसी रिफर के लिए रेफर दिया।
बताया जा रहा है कि ललितपुर की सदर चौकी अंतर्गत लक्ष्मीपुरा निवासी 10 वर्षीय नाबालिग अभय नामदेव की घर की स्थिति दयनीय है। इसलिए वह घर घर जाकर बर्तन धोने का काम करता है। वह 6 अगस्त की रात किसी के घर से काम करने के बाद अपने घर वापस आ रहा था। कि तभी रास्ते में उसे एक पार्टी का सनकी नेता मिल गया। जिसका किसी बात को लेकर गुस्सा भड़क गया और सनकी नेता ने नाबालिक बच्चे की नाक को अपने मुंह में लेकर दांतो से काट लिया। जिससे नाबालिक बच्चे की नाक लहूलुहान हो गई। राहगीरों ने बच्चे के परिजनों को घटना की सूचना दी। तब मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय ललितपुर उपचार के लिए भेजा। जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है।
समाचार प्रसारित होने तक परिजन बच्चे का इलाज करा रहे थे। आरोपी के बारे में परिजनों ने अभी तक सदर चौकी ललितपुर में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। वहीं घटना कारित करने वाले व्यक्ति के बारे में बताया जा रहा है। वह किसी बड़े राजनैतिक दल का नेता है। और जरा जरा सी बात पर सनक जाता है। यह भी बताया जा रहा है कि वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठता है। और बड़ी वारदात को अंजाम दे देता है।