उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र से गंगा पार शंकठा मंदिर दर्शन करने गए श्रद्धालुओं को वहां प्रसाद खिलाया गया। प्रसाद खाने के बाद घर लौटने पर सभी की तबियत बिगड़ने लगी तो फोन कर सरकारी एंबुलेंस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के चितीसापुर गांव निवासी बालचन्द का 40 वरीय पुत्र शक्तिमान, डेढ़ वर्षीय शालू पुत्री शक्तिमान, 25 वर्षीय राम स्वरूप पुत्र राम कृपाल, 3 वर्षीय आरती पुत्री राम स्वरूप, 15 वर्षीय चिंकू पुत्र अवधेश, 24 वर्षीय ओम राज, 25 वर्षीय ज्ञान मति व प्रेम लता सभी कल गंगा पार शंकठा मंदिर दर्शन करने गए थे। वहां सभी को प्रसाद खिलाया गया प्रसाद खाने के बाद सभी घर लौट आये। और दो धण्टे बाद सभी की हालात बिगड़ने लगी तो फोन कर सरकारी एम्बुलेन्स को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स ने सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर द्वारा सभी को भर्ती कर इलाज किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
