उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थानां क्षेत्र के संग्रामगढ़ में समूह पेयजल योजना पानी की टंकी की मोटर विगत 2 दिनों से जली हुई है। जिसके चलते पानी के लिए संग्रामगढ़ में हाहाकार मचा हुआ है। लोगो को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। यही नहीं 2 दिनों से लोग दूषित पानी पीने को मजबूर है गांव में लगे इंडिया मार्का हैंड पंप पर सुबह से ही लोग लाइन लगाकर पानी के लिए घंटों इंतजार करने के बाद उन्हें पानी मिल पा रहा है। संग्रामगढ़ में सैकड़ों की संख्या में पानी की टंकी के कनेक्शन धारक हैं जो इन दिनों पानी की समस्या से परेशान हो गए हैं। 7000 आबादी वाले संग्रामगढ़ गांव में वर्ष 1998 में पानी की टंकी का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक नेता कांग्रेस विधानमंडल दल प्रमोद तिवारी द्वारा किया गया था। जिससे संग्रामगढ़ के अलावा कस्बा लतीफपुर रतनपुर महेशपुर रजइसा भडकोहरी शेखरा मगरहर डाक बंगला हिसामपुर धना टिकरिया अशोगी जैनगरा लाला का पुरवा रस पाली पुर समेत दर्जनों गांव में पेयजल योजना का पानी जाता था। लेकिन पाइप लाइन ध्वस्त होने के कारण कुछ जगहों पर पानी नहीं पहुंच पा रहा है। मोटर जल जाने के कारण इन दिनों संग्रामगढ़ वासियों को भी पानी नहीं मिल पा रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने दूरसंचार के माध्यम से की है।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट