उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के अन्तर्गत भारतीय खाद्य निगम से सीधे उचित दर दुकान तक खाद्यान्न पहुँचाने हेतु डोर स्टेप डिलीवरी का आज दिनांक 08.08.2022 को उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर जाने हेतु खाद्यान्न भरे वाहनों को विधायिका विधानसभा- खागा कृष्णा पासवान के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया।
जिले में सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के अन्तर्गत डोर स्टेप डिलीवरी लागू हो जाने के फलस्वरूप उचित दर विक्रेताओं को हॉट शाखा केन्द्रों पर खाद्यान्न का उठान करने हेतु नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि भारतीय खाद्य निगम से सीधे उचित दर की दुकान पर पारदर्शी तरीके से खाद्यान्न पहुँचाया जायेगा। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी , प्रेषण प्रभारी / क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, तथा पूर्ति निरीक्षकगण एवं विपणन निरीक्षकगण आदि उपस्थित रहे।