उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के जनानतारा मजरे गढ़ा गांव में बीती रात बिजली के सार्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गयी। जिससे गृहस्थी का सामान जल कर खाक हो गया । और आस-पास के पड़ोसियों ने आग को किसी प्रकार काबू किया। थाना अंतर्गत जनानतारा मजरे गढ़ा गांव निवासी सोनिया देवी पत्नी कल्लू के घर में रात्रि के बिजली के सार्ट सर्किट से आग लग गयी। जिससे घर में रखा गृहस्थी का दो बोरी गेहूं,चावल एवं कपड़े सहित छप्पर भी आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि दिनांक 3 जुलाई 2023 को रात्रि 9 बजे बिजली के सार्ट सर्किट से घर में आग लग गयी थी। आग की खबर की जानकारी होते ही परिजन सहित पड़ोसी आग को काबू करने में जुट गये। और ग्रामीणों की मदद से आग को काबू कर लिया। लेकिन तब तक गृहस्थी की लाख की सामग्री जल कर राख हो गई थी। वही परिजनों ने बताया कि बिजली मीटर से उठी चिंगारी से छप्पर में आग लग गई थी। और आग धीरे धीरे करके विकराल रूप धारण करके खपरैल में पकड़ लिया। और आग ने विकराल रूप धारण कर दो बोरी गेहूं,चावल, कपड़े व गृहस्ती का सामान जलकर राख हो गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
