उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में शुद्ध व स्वच्छ पर्यावरण समाज व राष्ट्र में समृद्धि व खुशहाली के लिए प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्रहित में अनिवार्य रूप से वृक्षारोपण करना चाहिए। अन्यथा आने वाला समय में हवा पानी प्रदूषित हो जाएगा। धरा का भूषण दूर करे प्रदूषण, इस नारे को चरितार्थ करने के लिए हर इंसान को प्रतिवर्ष कम से कम 5 वृक्ष लगाना चाहिए। हनुमत इंटरमीडिएट कॉलेज काला काकर में वन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह विद्यालय परिसर में पौध रोपण करते हुए उक्त उद्गार व्यक्त कर रही थी।

उन्होंने आगे कहा कि अगर वृक्षारोपण नहीं किया गया तो प्रकृति का संतुलन बिगड़ जाएगा। आज पहाड़ों पर वनों का कटान तेजी से हो रहा है। अगर यही स्थिति बनी रही तो रेगिस्तान बनने में देरी नहीं होगी। इसलिए हम अपने को स्वस्थ रखने व आने वाले पीढ़ियों को शुद्ध स्वच्छ वातावरण व पर्यावरण देने के लिए वृक्षों का होना नितांत आवश्यक है।

वन विभाग द्वारा आम बरगद, शीशम, पीपल, पापड़, जामुन, चक्रेशिया समेत 50 विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि राजकुमारी रत्ना सिंह के अलावा विद्यालय प्रबंधक डॉ घनश्याम यादव, प्रधानाचार्य शमशाद अहमद समेत कालाकाकर वन परिक्षेत्र के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट

By