उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थानां क्षेत्र में मनगढ़ धाम से मथुरा वापस जाते समय चौरही के पास हुआ हादसा
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भक्ति धाम मनगढ़ आए श्रद्धालु भक्त सत्संगी का वापस लौटते समय रास्ते में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए एनटीपीसी ऊंचाहार में भर्ती कराया गया। जहां से मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में रेफर कर दिया गया है। जहां गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। मथुरा वृंदावन के छटकरा रोड रमनरेती निवासी नागिन केशव पटेल पुत्र केशव पटेल गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कृपालु भक्ति धाम मनगढ़ आए थे।

मंगलवार की सुबह घर वापस अल्टरोज कार यूपी 85 सीएफ 1922 से प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से जा रहे थे। रास्ते में मानिकपुर थाना क्षेत्र के चौरही गांव के समीप सड़क पर खड़े मालवाहक डंपर से तेज रफ्तार कार पीछे से टकरा गई। कार का एयर बैग निकलने से चालक तो सुरक्षित बच गया। लेकिन पीछे बैठे नागिन केशव पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए तथा गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त तथा उसके परखच्चे उड़ गए। चालक रामदास ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल नागिन केशव पटेल को दूसरे वाहन से लेकर इलाज के लिए एनटीपीसी ऊंचाहार रायबरेली पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ लेकर चले गए। जहां गंभीर हालत में उनका इलाज चल रहा है।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट

By