उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर, ललौली व मलवा थानां क्षेत्र में आकाशीय बिजली ने अपना कहर ढाया। आज शाम हुई बूंदाबांदी के दौरान गिरी आकाशीय बिजली से खेतों में धान की बेड लगा रही दो युवतियां व एक किशोरी की मौके पर मौत हो गई। जब की ललौली थानां क्षेत्र में एक भेड़ चरवाहे की आकाशीय बिजली गिरने मौत हो गई। और मलवा थानां क्षेत्र में खेत मे बकरी चरा रहे किशोर की आकाशीय बिजली गिरने मौत हो गई। वही किशोरी, किशोर व महिलाएं सहित आठ युवतियां झुलस गई। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के शाखा गाँव निवासी रहिमाल रैदास की 18 वर्षीय पुत्री गायत्री देवी व सुखराज की 19 वर्षीय पुत्री सोनम , राजकुमार की 17 वर्षीय पुत्री रियंका व बुद्धराज की 18 वर्षीय पुत्री सोनी आज शाम लगभग चार बजे खेत में धान की बेड लगा रही थी।
इसी दौरान बूंदाबांदी शुरू हो गई और अचानक तेज गरज चमक के साथ बिजली कडकी और खेत में जा कर गिरी। जिसकी चपेट में आ जाने से गायत्री व सोनम की घटना स्थल पर मौत गई। वही रियंका व सोनी झुलस गई। घटना के बाद जहाँ परिजनों में कोहराम मच गया।

वही दूसरी घटना में गाजीपुर थानां क्षेत्र के शाह गांव निवासी नंद लाल की 17 वर्षीय पुत्री किरन खेत में धान की बेड लगा रही थी तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौके पर उसकी मौत हो गई, शाह गांव निवासी स्व शिव कुमार की 18 वर्षीय पुत्री अनुराधा देवी की आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।

वही शाह सुल्तानगढ़वा गांव निवासी राम बहादुर की 18 वर्षीय पुत्री बेबी, राम बहादुर की 45 वर्षीय पत्नी बिमला देवी, मनोज कुमार की 35 वर्षीय पत्नी सरोज, इंद्र सेन की 36 वर्षीय पत्नी रेखा देवी आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गई। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ललौली थानां क्षेत्र के मड़फा मजरे अजमद पुर गाँव निवासी बुधराज पाल का 32 वर्षीय पुत्र शिव करन पाल गांव के समीप खेत में भेड़ चरा रहा था। तभी गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उसकी मौके पर मौत हो गई। वही मलवा थानां क्षेत्र के उमर गहना गाँव निवासी बुद्दन का 14 वर्षीय पुत्र सर्वेश खेत मे बकरी चरा रहा था। तभी आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आकर उसकी मौके पर मौत हो गई,

वही गांव निवासी सुशील कुमार का 13 वर्षीय पुत्र अनुज आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गया। जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By