उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में तंत्रमंत्र के माध्यम से पैसों को दुगना करने के बहाने ठगी करने वाले 25 हजार के इनमिया सहित तीन शातिर को देशी बम और अवैध असलहों के साथ नकली कागज के नोट की गड्डियां सहित ढेर सारे एटीएम कार्ड बरामद कर एडिशनल एसपी ने खुलासा किया है ।
जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के बहुआ रोड में गंगदेव बाबा मंदिर के पास लग्जरी कार से खड़े होकर रेकी कर पैसों वालो के घर पहुंचकर तंत्रमंत्र से पैसे डबल करने का प्रलोभन देकर नकली कागज से बनी नोट की गड्डियां थामाकर चम्पत हो जाया करते थे। पुलिस इस गैंग से त्रस्त थी, तभी एक पीड़ित ने इस गैंग से ठगी होने के बाद सूचना दिया। जहां एसओजी सहित गाजीपुर पुलिस ने इन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूंछताछ के दौरान तीनो ने अपना जुर्म काबुल कर जनपद सहित अन्य जनपदों में ठगी की घटना करना बताया। अगर भीड़ वाले इलाके में फस जाते तो यह लोग अवैध असलहा और देशी सुतली बम के माध्यम से भाग निकलते थे।
जिनके पास लग्जरी आल्टो कार और बोलेरो सहित बाइक और ढेर सारे एटीएम कार्ड बरामद करते हुए तीनो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की, वहीं आज अपर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़ा गया गैंग जिले सहित अन्य जनपदों में ठगी की घटना को अंजाम देकर भाग निकलते थे। जिन्हें पकड़कर खुलासा किया गया , पकड़े गए शातिर अतुल यादव, दीपक उर्फ़ पिन्टू यादव, रामु यादव को गिरफ्तात किया गया है। पकड़े गए तीनो शातिर को सलाखों के पीछे भेजने की कार्यवाई की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
