उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में 05 जुलाई को तहसील सदर के अन्तर्गत आकाशीय बिजली (बज्रपात) से हुई मृत्यु ग्राम साखा थानां गाजीपुर में गायत्री पुत्री रहिमाल उम्र 18 वर्ष, जाति रैदास व सोनम पुत्री सुखराज उम्र 19 वर्ष, जाति पासवान की आकाशीय विद्युत से मृत्यु हो गयी थी व शाह गाँव थानां गाजीपुर में अनुराधा पुत्री शिवकुमार, उम्र 21 वर्ष, जाति पासवान व किरण पुत्री नन्दलाल, उम्र 18 वर्ष, जाति रैदास की मृत्यु एवं तहसील बिंदकी के सर्वेश पुत्र बुदुन उम्र- लगभग 15 वर्ष की मृत्यु हो गई थी। शिवकरन पुत्र बुधराज उम्र- लगभग 30वर्ष निवासी मड़था मजरे अजमतपुर, गंगा प्रसाद उम्र 68 वर्ष ग्राम मदनपुर की मृत्यु बज्रपात से हो गई थी। अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक ने बताया कि उक्त मृतकों के परिवारों को दैवीय आपदा के तहत ₹ 04 लाख (प्रति परिवार) को आर्थिक सहायता राशि कोषागार से आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से खाते में धनराशि भेज दी गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By