वर्षा ऋतु के मौसम में फैलने वाली बीमारियों से जनमानस को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है। संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। तो वही गांव गांव सफाई अभियान को प्राथमिकता के साथ कराने के निर्देश दिए गए हैं । शासन स्तर पर जारी निर्देशों के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में भी अब सफाई के कार्य को प्राथमिकता के साथ कराने का काम किया जा रहा है। मुरादाबाद सदर ब्लाक की ग्राम पंचायत धनुपुरा के ग्राम प्रधान नबी हसन कहते हैं कि गांव में प्राथमिकता सफाई को दी जा रही है। नालियों में अटी गंदगी को हटाया जा रहा है, तो वही सफाई कर्मचारी सफाई कार्य में जुटे हैं। गांव में मनरेगा के द्वारा रोजगार के अवसर उन परिवारों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

जिन परिवारों को रोजगार की जरूरत थी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना के अंतर्गत तालाब का नवीनीकरण, साथ ही कच्ची सड़क निर्माण का कार्य कराया गया है। तो वही गांव के मुख्य मार्गो पर सफाई का कार्य प्रमुखता के साथ कराया जा रहा है। नबी हसन कहते हैं कि गांव में पंचायत सचिवालय का निर्माण कराया गया है। और पंचायत सचिवालय पर पंचायत सहायक को तैनात किया गया है। सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को गांव में ही मिले इसी उद्देश्य को लेकर पंचायत सचिव के दिशा निर्देशन में पंचायत सचिवालय पर तैनात कर्मचारी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए लाभार्थियों के आवेदन प्रक्रिया का काम कर रहे हैं।

हमारे संवाददाता ने जब ग्राम प्रधान नबी हसन से बात की तो उनके द्वारा बताया गया कि उनकी इस ग्राम पंचायत में अभी काफी विकास कार्यों की जरूरत है। उनके द्वारा प्रस्ताव भेजे गए हैं, जैसे जैसे प्रस्ताव मंजूर होते हैं, वैसे कैसे काम कराया जाता है, बरसात का मौसम है इस मौसम में सफाई को प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है। और आगे आने वाले दिनों में कई विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।: – शाकिर अंसारी की रिपोर्ट

By