उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में मिशन परिवार विकास अभियान के तहत संचालित सारथी वाहन को सीएचसी अधीक्षक डॉ राजीव त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सारथी वाहन को रवाना करते हुए डॉक्टर राजीव त्रिपाठी ने कहा कि परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सारथी वाहन द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उस महिला नसबंदी कंडोम वह माल 8:30 समेत अन्य उपायों पर जानकारियां दी जाएंगी। यह सारथी वाहन ब्लाक कुंडा के विभिन्न गांवो में जाकर परिवार नियोजन से होने वाले लाभ व इसके उपाय के बारे में लोगों को जागरूक करेगी। इसके माध्यम से विभाग द्वारा मुफ्त में दी जाने वाली सुविधाओं व उपकरणों के बारे में बताया जाएगा।

ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक आशीष दूबे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन की तमाम योजनाएं चलाई जा रहीं हैं। लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इसका लाभ नहीं ले पाते हैं। सारथी वाहन लगातार 4 दिनों तक क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगी और परिवार कल्याण के विषय में बताएगी। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ राजीव त्रिपाठी, चिकित्साधिकारी डा. अनिल कुमार गुप्ता, डॉ रोहित सिंह, रमेश सिंह यादव ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, अशोक गुप्ता फार्मासिस्ट,चंदी लाल, ब्लॉक लेखा प्रबंधक शिव शंकर डीईओ, चंद्रकेश शुक्ला ,आदि लोग मौजूद रहे।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट

By