उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में राज्यमंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास सेवा पुष्टाहार प्रतिभा शुक्ला ने आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं,अरिहंत उत्पादन इकाई तेलियानी के प्रतिनिधियों और आशा कार्यकत्रियों से खुला संवाद विकास भवन सभागार में किया। संवाद कार्यक्रम में जहानाबाद के विधायक राजेंद्र पटेल और खागा विधायक कृष्णा पासवान भी शामिल हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि आगनवाड़ी कार्यक्रम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्राथमिकता का कार्यक्रम है और प्री स्कूल शिक्षक होने के कारण प्रथम गुरु आगनवाड़ी है।
उन्होंने महिला ग्राम प्रधानों को स्वयं उत्तरदायित्व लेने और आगनवाड़ी केंद्र से वितरित पोषाहार स्थल पर साफ सफाई और रंगाई पुताई के साथ निगरानी रखने का आह्वान किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों से कहा कि लाभार्थी को पूरा पोषाहार समय से मिले।महिलाए आज आगे हैं और आत्म निर्भर हो रही है, इसका श्रेय वर्तमान सरकार को जाता है।उन्होंने जिले के अधिकारियों से स्वयं सहायता समूहों के अचार, मुरब्बा, पत्तल आदि के प्रोत्साहन के लिए मार्केट उपलब्ध कराए। कार्यकत्रियों ने कार्बन के 6 साल पुराने मोबाइल को बदलने का आग्रह किया जो अधिकतर खराब हो गए हैं। मंत्री ने नए मोबाइल देने के लिए व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कार्यकत्रियों के सेवा निवृत्ति के बाद पेंशन और एक मुश्त राशि पर विचार करने का आश्वासन दिया। तेलियानी के प्लांट को शहर से बिजली देकर प्लांट को चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर महिला कार्यकत्रियों और स्वयं सहायता समूहों को महिलाओं ने अपनी कठिनाइयां बताई। और विधायको को आगनवाड़ी केंद्र गोद लेने तथा उनके अवलोकन करने का आग्रह किया।
खागा विधायक कृष्णा पासवान ने आगनवाड़ी कार्यक्त्रियो से बीएलओ और गैर विभागीय कार्य लेने से उनके ऊपर बोझ की बात की तथा समाज में आगनवाड़ी के योगदान की सराहना की।जहानाबाद के विधायक राजेंद्र पटेल ने कहा कि महिलाओं को सशक्त करना मुख्यमंत्री का मिशन है और उसे हमे आगे बढ़ाना है। राज्यमंत्री ने महिला कल्याण विभाग कन्या सुमंगला में प्रदेश में प्रथम आने बाल विकास विभाग में नवाचार और अच्छे परफॉर्मेंस की सराहना की और जनपद को प्रथम स्थान पर लाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अपर जिला धिकारी वित्त एवम राजस्व विनय पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव, प्रोबेशन अधिकारी ऋषांत श्रीवास्तव और समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी शामिल रहे। बैठक का संचालन अरुण पांडे ,परियोजना अधिकारी भिटौरा ने किया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
