उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के बकन्धा गांव के समीप बीती शाम एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर रोड पर गिर गई। जिससे बाइक पर पीछे बैठी महिला की दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार कानपुर जनपद के नौबस्ता थाना क्षेत्र के योगेंद्र बिहार मोहल्ला निवासी सुरेश विश्वकर्मा बीती शाम अपनी 23 वर्षीय पत्नी ममता को बाइक पर सवार कर अपनी ससुराल राधा नगर थाना क्षेत्र के अन्दौली रोड जा रहा था। जब वह सदर कोतवाली क्षेत्र के बकंधा गांव के समीप पहुंचा तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर रोड पर गिर गई। जिससे बाइक पर सवार उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई और पति मामूली रूप से चोहटिल हो गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
