उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में शुरू हो रही श्रावण मास की प्रथम कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला अधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल अपने मातहतों के साथ धार्मिक नगरी मानिकपुर के शाहाबाद गंगा घाट पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा स्थानीय लोगों से कावड़ यात्रा के संबंध में जानकारियां प्राप्त की। इसके पश्चात लोक निर्माण विभाग तथा नगर पंचायत मानिकपुर अध्यक्ष चंद्र लता जायसवाल को निर्देशित किया कि गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए घाट की चुस्त-दुरुस्त बैरीकेटिंग कराई जाय।

जिससे किसी प्रकार की कांवड़ यात्रियों को जल भरने व स्नान में असुविधा न हो, सड़क की साफ-सफाई रखी जाए, सड़क पर गंदगी न हो सके। घाट पर आधा घंटा तक रुकने के बाद दोनों उच्च अधिकारी अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के पश्चात बाबा हौदेश्वर नाथ घाट पहुंचे। जहां पर स्नान घाट व जलाभिषेक स्थल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आदेश निर्देश दिया। जिससे कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न हो सके।

इस मौके पर नवागंतुक उपजिलाधिकारी अवनीश त्रिपाठी, तहसीलदार भानु प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार रवि प्रताप सिंह व आदित्य मौर्य, मानिकपुर प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडे, मानिकपुर नगर पंचायत चेयरमैन चंद्र लता जयसवाल, तीर्थ पुरोहित संघ अध्यक्ष प्रेमनाथ दीक्षित, पुजारी गिरजा शंकर द्विवेदी, रामभरोस मिश्रा, प्रेम नारायण द्विवेदी, बीएल मिश्रा, महेश कुमार मिश्रा समेत बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहित व गणमान्य लोग मौजूद रहे। बता दे बाबा घुइसरनाथ धाम व बाबा हौदेश्वर नाथ धाम में 2 माह तक चलने वाले कावड़ यात्रा व जलाभिषेक का कल सोमवार को प्रथम जलाभिषेक होगा।

जिसके लिए रविवार को सुबह से ही हजारों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ यात्री मानिकपुर घाट से कांवर में जल भरकर ए जलाभिषेक के लिए पैदल प्रस्थान करेंगे। जहां टूटी-फूटी सड़कों से शिव भक्तों को 35 किलोमीटर की यात्रा लालाबाजार से लालगंज अझारा तक करनी पड़ेगी। अगर प्रशासन ने पहले ध्यान दिया होता तो शायद कांवड़ यात्रियों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़ता।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट

By