उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले में खंड विकास कार्यालय कुंदरकी के सभागार मैं प्रधान संगठन की एक बैठक का आयोजन किया गया ,जिसमें ब्लॉक कुंदरकी की सभी ग्राम पंचायतों से आए प्रधानों ने प्रतिभाग किया। और अपनी समस्याओं को उठाते हुए एक शिकायती पत्र भी खंड विकास अधिकारी कुंदरकी सूर्यप्रकाश सिंह को सौंपा। शनिवार को विकास खंड कार्यालय कुंदरकी के सभागार में आयोजित बैठक में मौजूद रहे ग्राम प्रधानों द्वारा अपनी समस्याओं को उजागर करते हुए कहा गया कि इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है। और बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या सभी के सामने है। पंचायत राज विभाग द्वारा एक गांव में सिर्फ एक ही सफाई कर्मचारी की तैनाती की गई है। जिसके चलते सफाई की समस्या क्षेत्र को परेशान कर रही है।
और ग्राम पंचायतों में जलभराव के साथ-साथ गंदगी जैसे माहौल से हमारे ग्रामीण रूबरू हो रहे हैं। बरसात के दिनों में कई तरह की बीमारियां पैर पसार की हैं। सरकार संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर काम कर रही है। लेकिन ग्राम पंचायतों में सफाई की समस्या का समाधान कराया जाना अति आवश्यक है। इस समस्या के समाधान के लिए पंचायत राज विभाग को सोचना होगा। और प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आ रही समस्या का समाधान करना होगा। प्रधान संगठन के आला पदाधिकारियों द्वारा कहा गया की ग्राम पंचायतों में जनता द्वारा कई बिंदुओं पर बात की जाती है। और उन बिंदुओं पर समाधान करना काफी टेढ़ी खीर दिखाई दे रहा है। सबसे बड़ी समस्या सफाई व्यवस्था को लेकर है। विकास कार्यों को लेकर कई ऐसी दिक्कतें हैं, जो सभी को परेशान कर रही हैं। समस्याओं का समाधान होना बहुत जरूरी है।
विकास कार्य प्रत्येक ग्राम पंचायत में कराए जाने जरूरी हैं, ताकि जनमानस में सरकार के प्रति माहौल बना रहे, जनता ने हमें विकास के लिए चुना है। और अगर हम समय से विकास नहीं करा पाए तो फिर समस्या तो खड़ी होगी। बिजली की समस्या को लेकर भी प्रधान संगठन द्वारा अपनी बात को कहा गया। तो वही ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले कार्य में आ रही बाधाओं को लेकर भी प्रधान संगठन द्वारा अपनी बात को बताया गया। मीटिंग संपन्न हो जाने के बाद जब प्रधान संगठन के पदाधिकारियों से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि आज वह मीटिंग में मौजूद रहे थे। और अपनी समस्याओं को विकास खंड अधिकारी के सामने रखा गया है। साथ ही उम्मीद भी जताई गई है कि समय रहते हमारी समस्याओं का समाधान हो, ताकि गांव की जनता खुशहाल रह सके। समस्याओं का समाधान जरूरी है, इसीलिए अपील भी नहीं की जाती है पंचायत राज विभाग द्वारा जनता के चुने गए जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया जाए। और समय रहते विकास कार्यों को तेजी से कराया जाए।: – मुरादाबाद से शाकिर अंसारी की रिपोर्ट
