उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने बताया कि जनपद में तेज बारिश व आकाशीय विद्युत के आशंका से अलर्ट जनपद में तेज बारिश एवं आकाशीय विद्युत की आशंका के चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर आकाशीय विद्युत व अतिवृष्टि से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। जिसमें आम जनमानस से सावधानी बरतने को कहा गया है। लोग अपने पुराने जर्जर भवनों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले जाये तथा आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। भीड़-भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें, खुले सीवर व बिजली के तारों से दूर बचकर रहें एडवाइजरी में बताया गया कि सभी जिला चिकित्सालय, सभी सम्बन्धित अस्पताल अलर्ट पर रहे। ट्रामा मैनजमेण्ट, सर्पदंश, बिजली के झटके एवं जल जनित रोगों के उपचार की व्यवस्था अपने चिकित्सालयों पर अवश्य कर लें। आकस्मिक सेवाओं में तैनात अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थित रोगी वाहन की व्यवस्था भी कर लें। मौसम की जानकारी मौसम विभाग के एलर्ट, टी०वी० रेडियो आदि प्रसारण के माध्यमों से जानकारी लेते रहें । आकाशीय विद्युत से बचने हेतु खासतौर पर खिड़की के कांच, टिन की छत गीले सामान और लोहे के हैंडलों को ना छुएं स्नान करने तैरने ऊंचे स्थानों पर खड़े होने से बचें, खुली दुपहिया गाड़ियों का प्रयोग ना करें, बिजली कड़कते समय यथासम्भव किसी इमारत में छिपे रहें, नदी, तालाब, पोखर व गहरे गड्ढ़े जैसे जलाशयों में जाने व स्नान करने से बचे तथा घने पेड़ व पानी के टंकी के नीचे ना खड़े हो, बिजली कड़कने के दौरान मोबाइल का प्रयोग ना करें उसे स्वीच आफ कर दें। बरसात के दौरान चार पहिया वाहन में एफ०एम० रेडियों का प्रयोग न करें, अगर आपके सर के बाल खड़े हो रहें हों, त्वचा में झुनझुनी हो फौरन सर झुकाकर कान बंद कर लें, क्योंकि आपके आसपास बिजली गिरने वाली ही होगी, जमीन पर ना ही लेटें ना ही हाथ टिकाएं, बारिश के दिनों में पानी को स्वच्छ एवं क्लोरीन से विसंक्रमित करके पीये। अगर कोई व्यक्ति धान की रोपाई का कार्य कर रहें हैं तो घना काला बादल देखे तो तुरन्त सतर्क हो जाये और त्वरित खेत से निकल कर किसी सुरक्षित स्थान पर चले जायें। *दामिनी ऐप का करें प्रयोग*
बारिश के मौसम में जनपद में आकाशीय बिजली गिरने की घटनायें सामने आती हैं तो इनसे जन-धन की हानि होती है। ऐसे में आकाशीय बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व पूर्व चेतावनी के लिये दामिनी एवं सचेत ऐप का प्रयोग करने की सलाह दी गयी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By