उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थानां क्षेत्र के शाहाबाद गंगा तट पर कावड़ यात्रा में शामिल होने आए युवक की गंगा में नहाते समय डूबने के कारण मौत हो गई। रायबरेली जनपद के नसीराबाद निवासी राजन सोनी पुत्र संगम लाल सोनी 22 वर्ष अपने साथियों के साथ सावन मास के पहले सोमवार को बाबा घुइसरनाथ धाम में जलाभिषेक करने के लिए रविवार शाम लगभग 6 बजे साथियों संग शाहाबाद गंगा घाट पहुंचा। कावड़ में गंगा जल भरने के पहले गंगा नदी में डुबकी लगाते समय डूबने लगा। साथियों ने जब देखा तो उसे पकड़ लिया, परंतु तब तक वह बेहोश हो चुका था। जानकारी होते ही घाट पर मौजूद पुलिस ने 108 एंबुलेंस बुलवाया। ईलाज के लिए सीएचसी कालाकाकर भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के साथी विनोद सिंह ने बताया कि राजन तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और ज्वेलरी का काम करता था।

थाना प्रभारी मनीष पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। घाट पर कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन की बनाई गई योजना हवा-हवाई साबित हुई। जिलाधकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने शनिवार को शाहाबाद घाट का निरीक्षण करते हुए गहरे पानी में बैरीकेटिंग करने का का आदेश दिया था। फिर भी युवक कैसे गहरे पानी में चला गया। प्रशासन अगर समय रहते सतर्क होता तो युवक की जान बचाई जा सकती थी।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट

By