उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज परिवार परामर्श केंद्र/ऐच्छिक ब्यूरो पुलिस कार्यालय में महिला थाना प्रभारी कांति सिंह द्वारा व ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यगण, ललिता रस्तोगी, सुनीता गर्ग, मोहमद जावेद, सरिता श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र जायसवाल, के द्वारा पारिवारिक पति पत्नि विवाद से सबंधित प्रार्थना पत्र 46 प्रकरण पति पत्नी विवाद से संबंधित सुने गए। जिसमे 4 प्रकरण में पीड़िता व विपक्षी पति को बिठाकर काउंसलिंग कराकर मनमुटाव के चलते टूटने के कगार पर पहुंचे 04 दंपतियों के रिश्तों को बचाया गया।

पीडिता की समस्या सुनी गयी उभय पक्षों को बैठा कर काउन्सलिंग किया गया। बिना किसी दबाव के मतभेद खत्म कर एक साथ रहने हेतु तैयार होने के उपरान्त समझौता कराया गया। तथा दोनो पक्ष में पुनः आवेदिका व विपक्षी पति के मध्य सम्बन्ध मे मिठास लाई गई व टूटते हुए घर को पुन बसाया गया। 2 प्रकरण में एफआईआर की संस्तुति की गई तथा 6 प्रकरण निरस्त किए गए 34 प्रकरण में मध्यस्था हेतु अग्रिम तिथि दी गई। मौके पर सहयोगार्थ महिला आरक्षी, ममता,संध्या गौतम ,पीआरडी रीना सिंह,सबिता मौजूद रही।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By