भारत के प्रधानमंत्री पूरे देश में स्वच्छता को मजबूत करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के नाम से अभियान चला रहे हैं, जिसका असर सीधा दिखाई दे रहा है ,और देश की जनता प्रधानमंत्री के इस अभियान में अपनी भूमिका को अदा करते हुए स्वच्छता में सहयोग करने का काम ही कर रही है लेकिन जनपद मुरादाबाद की नगर पंचायत पाकबड़ा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता अभियान को गति मिलती नहीं दिखाई दे रही ,क्योंकि पाकबड़ा के एक नहीं बल्कि दर्जनों मोहल्लों में इस तरह के नजारे कभी भी देखे जा सकते हैं । नगर पंचायत पाकबड़ा मोहल्ला डींगरपुर रोड आजाद नगर मैं इन दिनों क्षेत्र की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ,बीते 2 माह से मुख्य मार्ग पर भरे पानी के चलते जहां राहगीर परेशान है ,तो वही स्कूल जाने में बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । स्थानीय निवासियों की अगर मानें तो लगातार शिकायत की जा रही है । लेकिन नगर पंचायत प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा । क्षेत्र के लोगों द्वारा स्थानीय पार्षद को भी अवगत कराया गया । पार्षद द्वारा मौके पर पहुंचकर क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया गया है, और कहा गया है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान उनके द्वारा करा दिया जाएगा । क्षेत्रीय पार्षद शरीफ अहमद द्वारा कहा गया कि उनके द्वारा इस समस्या को लेकर अधिशासी अधिकारी को अवगत कराया गया है और अधिशासी अधिकारी द्वारा उन्हें भरोसा दिलाया गया है कि जल्द ही जेसीबी के द्वारा नाली का खुदान करा कर पानी की निकासी को करा दिया जाएगा ।
हमारे संवाददाता ने जब क्षेत्र वासियों से बात की तो उनके द्वारा बताया गया कि लगातार की समस्या को लेकर इंसाफ की चौखट पर गुहार लगाई जा रही है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान ही नहीं है बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे बुजुर्ग परेशान हैं महिलाएं परेशान हैं लेकिन कोई उनकी सुनने वाला ही नहीं

By