कन्नौज – तकनीकी खराबी से आग का गोला बनी स्लीपर बस। धुएं से घुटन होने पर जागी 120 सवारियों ने कूदकर बचाई जान। बस की एसी के तार में शॉट सर्किट होने के कारण हुआ हादसा। सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम ने दमकल बुला बुझवायी आग। जान बचाकर कूदी सवारियों को दूसरी बस से आगे भेजा। सौरिख थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे 135 किमी. पर देर रात हुआ हादसा। गोंडा से दिल्ली जा रही थी प्राइवेट डबल डेकर स्लीपर बस। भयावह हादसे में नही हुई कोई जनहानि।

By

Share
Share