उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड विजयीपुर अन्तर्गत सेलरहा व ब्यूटी गांव में क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान ने विधायक निधि योजना अंतर्गत बनी कई सड़कें, नालियों का फीता काट कर व शिलापट का पर्दा हटाकर एवं नारियल तोड़कर पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया। खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड विजयीपुर अन्तर्गत ग्राम सभा सेलरहा व ब्यूटी गांव में विधायक निधि योजना से बनी सड़कों, नालियां आदि का लोकार्पण करते हुए क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान ने बताया कि विधायक निधि योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 विकास खण्ड विजयीपुर अन्तर्गत ग्राम सभा ब्यूटी में मेन रोड से पृथ्वी पाल सिंह के मकान से होकर झालर लोहार के मकान तक इंटरलॉकिंग नाली निर्माण का लोकार्पण किया गया है। जिसकी कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड द्वारा निर्मित किया गया है। बताया कि निर्माण कार्य पूर्ण होने पर आज कई स्थानों का फीता काटकर व सिलावट का पर्दा उठा कर एवं नारियल तोड़कर पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया गया है। तथा इस निर्माण कार्यों से गांव में लोगों को आवागमन में जो दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अब उन्हें इन समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा। और इसी तरह से 1-1 गांव को चुन-चुन कर सरकार की योजनाओं के अंतर्गत कार्य करा कर लोगों को निजात दिलाने का सिलसिला चलता रहेगा। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान, मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि श्रीपाल पासवान, सनी सिंह सेंगर, विश्वजीत सिंह, अशोक सिंह, ग्राम प्रधान सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By