उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के बड़गौ मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार सवार चार लोग जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आती हुई अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें बैठे 4 लोगों को चोटें आई हैं।

चारों लोगों को तिवारीपुर गांव के एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। स्थानीय लोगों ने ट्रक को घटनास्थल से जाने नहीं दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट

By