उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थारियावं थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह एवं हसवा चौकी इंचार्ज विकास सिंह की मौजूदगी में बैठक संपन्न हुई। बैठक में थाना क्षेत्र और चौकी क्षेत्र के गांव में निकाले जाने वाले परम्परागत जुलूसों की जानकारी लेते हुए कहाकि प्रत्येक गाँव में एक निश्चित रास्ते से ही जूलुस निकालने के निर्देश दिए गए। अनावश्यक रास्ते से जुलूस नहीं निकाला जायेगा। उन्होंने कहाकि मोहर्रम पर्व नहीं बल्कि उन शहीदों की याद मनाने के दिन हैं। जिन्होंने इंसानियत को बचाने तथा भाईचारा क़ायम रखने के लिए अपनी कुर्बानी दी है। बड़े ही शांति ढंग से हिंदू मुस्लिम सिक्ख ईसाई धर्म के लोग मिल कर आपसी भाईचारा क़ायम रखते पर्व को संपन्न करें। अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी समुदाय के लोग दंगाई और गालीगलौज करता हुआ दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। थारियावं थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहाकि आपसी भाईचारे के साथ मोहर्रम के दिनों को मनाएं। और वही सावन मास में भी शांति ढंग से पूजा अर्चना किया जाए। मंदिरों और मस्जिदों के आसपास कोई भी शराबी किस्म के लोग बेवजह टहलते हुए नजर नहीं आयेगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस बैठक में हसवा ग्राम प्रधान रसीद राइन, रामपुर थारियाव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनूप सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान बहरामपुर मुनव्वर, एवं कमलेश यादव, औरई ग्राम प्रधान दीपक दुबे, रसूलाबाद ग्राम प्रधान प्रदीप यादव, संनगाव ग्राम प्रधान बलवीर यादव, चकनथनपुर ग्राम प्रधान राजू यादव आदि लोग शामिल हुए।

नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By