उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गोधरौली गांव के समीप तम्बाकू लदा ट्रैक अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया। जिसमें ट्रक ड्राइवर और खलासी दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे पीआरडी के जवानो ने घायलो को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ् केंद्र पहुंचाया। जानकारी के अनुसार तम्बाकू लादकर जा रहा ट्रक थाना क्षेत्र के गोधरौली गांव के समीप एनएच 2 पर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें चालाक अब्बास अहमद निवासी सल्लहपुर जसवारा प्रतापगढ़ व परिचालक सुहेल घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे पीआरडी के जवानों ने घायलों को इलाज के लिए गोपालगंज स्वास्थ केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने परिचालक सुहेल अहमद की हालत गंभीर देखते हुए। उसको सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। वही थाना अध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया ट्रक दोनों लेन के बीच में ट्रक पलट गया था घायलों को स्वास्थ केंद्र भेजने के बाद ट्रक को क्रेन के माध्यम से खड़ा करा दिया गया है यातायात सामान्य रूप से चल रहा है बाधित नहीं हुआ है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
