उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के तैहबलपुर गांव में खेतों में पानी लगाने के लिए पड़ोसियों ने किसान से पाइप माँगा तो उसने देने से इंकार कर दिया। जिससे खुन्नस खाये पड़ोसियों ने उसको लाठी-डंडे से जमकर पीट दिया। मारपीट से वह घायल हो गया तो परिजनों ने फोन कर सरकारी एम्बुलेन्स को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तैहबलपुर गांव निवासी रघुनंदन के 45 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश के पास खेतो में पानी लगाने के लिए पाइप मांगने गांव निवासी शिवदास, शिवदास की पत्नी सन्नो देवी व दो अन्य लोग पहुंचे और उससे पाइप मांगने लगे उसने पाइप देने से इंकार कर दिया तो खुन्नस खाकर चारो पड़ोसियों ने उसको लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे वह घायल हो गया तो परिजनों ने फोन कर सरकारी एंबुलेंस को सूचना दी मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By