उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में पुलिस अधीक्षक निर्देशन में महिला थाने में परिवार परामर्श केंद्र में आज आपसी मतभेद के कारण टूटने की कगार पर खड़े चार परिवारों को समझा कर फिर से एक साथ रहने के लिए राजी किया गया। वादी।माधुरी पुत्री संतोष निवासिनी ग्राम जनता थाना बिंदकी कोतवाली क्षेत्र, प्रतिवादी अनील कुमार पुत्र भगवत प्रशाद निवासी गड़रिया पुरवा थाना कोतवाली सदर,

वादी अंजना देवी पत्नी दीपक कुमार थाना जाफरगंज प्रतिवादी दिपक कुमार निवासी नया पुरवा थाना जाफरगंज वादी शारदा देवी पत्नी धर्मेश सिंह निवासी रहीमापुर सानी थाना थरियांव, प्रतिवादी धर्मेश सिंह पुत्र राम लखन निवासी रहीमापुर सानी थाना थरियांव, वादी नरगिस पत्नी वसीम निवासिनी कबाड़ी मार्किट पिरनपुर थाना कोतवाली सदर, आपसी मतभेद के कारण परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी।

चारो परिवारों को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया। चारो अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए राजी हुए। आज की बैठक में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना कांति सिंह, महिला आरक्षी सीमा सरोज एवं महिला आरक्षी गायत्री मौजूद रहे।

नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By