उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर चौराहे के समीप एक तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराकर रोड पर गिर गया। जिसमें एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवास स्वर्गी गोवर्धन गुप्ता का 25 वर्षीय पुत्र विवेक गुप्ता व उसका मित्र प्रयागराज जनपद निवासी अतुल दोनों बीती शाम बाइक पर सवार होकर किसी काम से सदर कोतवाली क्षेत्र आए थे। जब वह पटेल नगर चौराहे के समीप पहुंचे तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें विवेक गुप्ता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अतुल गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई। तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल की हालत गम्भीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसको कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By