उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा ब्लॉक संसाधन केंद्र में समस्त प्रधानाध्यापक / इंचार्ज प्रधानाध्यापक की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक को संबोधित करते खंड शिक्षा अधिकारी जयसिंह ने कहा कि मासिक समीक्षा बैठक में नामांकन प्रगति लाने में विशेष जोर दिया गया। खासकर उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को विशेष तौर पर निर्देशित किया गया है कि जिनके विद्यालय में नामांकन पिछले वर्ष के सापेक्ष इस सत्र में नामांकन कम हुए हैं। दूसरी ओर निपुण भारत अभियान में खराब प्रदर्शन करने वाले विकास खंड के 32 विद्यालयों को कड़ी चेतावनी भी दी गई है कि निपुण भारत अभियान में प्रगति लाया जाए। बैठक में सभी प्रधानाध्यापक /इंचार्ज प्रधानाध्यापक को शिक्षा व्यवस्था में अधिक से अधिक सुधा लाने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि पाठ योजना के अनुसार ही शिक्षण कार्य किया जाए। वहीं दूसरी ओर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में अधिक से अधिक आवेदन हो और एक विद्यालय से कम से कम 5 छात्रों का आवेदन निश्चित हो। जिससे नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के बाद स्कूलों के छात्र छात्राओं को प्रवेश मिल सके। और नवोदय विद्यालय पढ़ाई करके बच्चों का भविष्य उज्जवल हो इसके अलावा स्कूलों में संचारी रोगों से बचाव के लिए प्रार्थना सभा में बच्चों को सभी आवश्यक जानकारी भी दी जाए। तथा बच्चों को जागरूक भी किया जाए बच्चे जागरूक होंगे तो पास पड़ोस और अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगे और संचारी रोगों से बच सकेंगे। समीक्षा बैठक में जनपद से पधारे राजेश तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी जय सिंह, सभी एआरपी, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह भदोरिया सहित समस्त प्रधानाध्यापक और इंचार्ज प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By