उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद पोस्टमार्टम हाउस पर बॉडी एक्सचेंज होने का मामला सामने आया है जी हां आपको बता दें की पाकबड़ा लिंटर हादसे में मृतक युवक का शव चंदौसी के लोगों को दे दिया गया, जबकि चंदौसी की बॉडी पाकबड़ा के परिवार सौंप दी गई पाकबड़ा मकान के लिंटर हादसे में मृतक युवक के परिजन शव लेकर पहुंचे तो बॉडी बदलने का पता चला। इससे खलबली मच गई। आनन फानन मैं दोनों शवों को वापस पोस्टमार्टम हाउस लेकर आने के लिए कहा गया। मुरादाबाद के पाकबड़ा के एक मोहल्ले में देर रात एक मकान का लिंटर गिर गया था। जिसके मलबे में दबकर कुंवरसेन एक युवक की मृत्यु हो गई थी।

जबकि तीन अन्य युवक हादसे में घायल हुए थे। पुलिस ने कुंवरसेन के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। दोपहर पोस्टमार्टम के बाद बॉडी को सील करके पोस्टमार्टम हाउस से परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजन दोपहर में लगभग 4 बजे बॉडी लेकर पाकबड़ा में अपने घर पहुंचे। यहां अंतिम संस्कार से पहले शव का चेहरा देखने के लिए बॉडी की सील फाड़ी गई। लेकिन जैसे ही शव का चेहरा सामने आया तो लोग चौंक गए।

By