उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में बाइक सवार युवक की घर वापस लौटते समय रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। हथिगंवा थाना क्षेत्र के बिसाहिया गांव निवासी द्वारका प्रसाद पटेल 29 वर्ष पुत्र छोटेलाल पटेल सोमवार की रात लालगोपालगंज से अकेले बाइक से प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान फूलमती धाम के समीप पहुंचने पर अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा ले गए। जहां पर देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव के घर पहुंचने पर परिजनों में रोने पीटने चिल्लाने से कोहराम मच गया, सभी हाल बेहाल हो गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतक के छोटे भाई संदीप कुमार की तहरीर पर हथिगवा थाने में अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट
