उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के बिलंदपुर गाँव के समीप मंगलवार की रात ट्रेन की चपेट में आ जाने से लगभग 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चांदपुर थाना क्षेत्र के बुड़ंदा गांव निवासी महेश प्रसाद शुक्ला का पुत्र श्याम सुंदर शुक्ला पिछले कई दिनों से राधानगर थाना क्षेत्र के बिलंदपुर गांव में रह रहा था। बताते हैं कि मंगलवार की रात लगभग दस बजे वह घर से निकला और ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भाई मयंक शुक्ला ने बताया कि उसके भाई की हत्या की गई है। सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है कि उसने ओबीसी वर्ग में विवाह किया था। उसकी पत्नी को तीन माह का गर्भ भी है। इस बात की जानकारी परिजनों को नहीं थी। उधर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चलेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
