उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के झाऊपुर गाँव में लगभग 40 वर्षीय युवक की अचानक तबियत बिगड़ने पर उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वहीं मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों पर मानसिक दबाव बनाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार झाऊपुर गांव निवासी नेत्रपाल का पुत्र बृजेश कुमार पाल की मंगलवार की देर रात हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक ने दो वर्ष पूर्व मीरा देवी पत्नी छोटेलाल से प्लाट लिया था। जिस पर केश बाबू व जिला पंचायत रमवां मुनेष ने दिलवाया था। उन्होने बताया कि जब मृतक अपना प्लाट बनवा रहा था तो यह लोग बार-बार निर्माण कार्य को गिरा दे रहे थे। जिसके चलते ही उसे हार्ट अटैक पड़ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By