उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ गंगा एक्सप्रेस वे की निर्माणाधीन कार्यदाई संस्था द्वारा द्वारा मानक से अधिक खुदवाए गए नाले में डूबने से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। नाले में डूबने से हुई मौत के कारण परिजन हंगामा करने लगे। परिजन पीएम के लिए तैयार नही हो रहें थें। सूचना पर पहुँचे एसडीएम और सीओ के समझाने के बाद परिजन पीएम के लिए किसी तरह तैयार हुए तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।
महेशगंज थाना क्षेत्र के चेतरा गांव निवासी धर्मराज यादव 30 वर्ष पुत्र स्व.मगरे यादव अपने बड़े भाई राम अभिलाष के साथ धान की रोपाई के लिए गुरुवार को खेत में पानी भर रहा था। सायंकाल वह खेत से अपने घर के लिए जा रहा था। रास्ते में महेवा नाले के पास पहुँचा, तो उसका पैर फिसल गया और वह गहरे नाले में गिर गया। नाले के दलदल में फंस जाने के कारण वह पानी से बाहर नही निकल पाया।कुछ समय बाद बड़ा भाई घर पहुंचे उसने बताया कि धर्मराज काफी पहले घर के लिए निकला था। किसी अनहोनी की आशंका से परेशान परिजन रात भर उसको खोज रहें, लेकिन उसका कहीं पता नही चला। शुक्रवार की सुबह करीब पौने आठ बजे जब ग्रामीण बांस के सहारे नाले में आशंका पर बांस डालकर खोजने लगे तो बांस में धर्मराज का शव फंसने से पानी के ऊपर आ गया। धर्मराज ने बाहर निकलने के लिए बहुत प्रयास किया था लेकिन नाले के नीचे अधिक मिट्टी में फंस जाने से उसकी मौत हो गई।
सूचना के बाद मौक़े पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। शव को बाहर निकालते ही परिजन मानक से अधिक नाले की खुदाई करवाने वाले ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और आर्थिक सहायता की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। सूचना पर 11 बजे पहुँचे एसडीएम अवनीश त्रिपाठी व सीओ सदर अमर नाथ द्वारा दोषियों पर कार्यवाही और आर्थिक मदद के आश्वासन पर परिजन पीएम के लिए तैयार हुए। इस दौरान भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह पप्पन भी परिजनों को समझाया और पांच हजार की आर्थिक मदद की। धर्मराज की शादी 10 वर्ष पूर्व मनीषा के साथ हुई थी उसके दो पुत्रियां शुभी 7 वर्ष और अभी 5 वर्ष है। पत्नी बा भाई रोते रोते बार-बार बेहोश हो जा रहे थे।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
