उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर के लाल ने नेपाल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर बढ़ाया देश प्रदेश का मान जनपद के इतिहासिक नगरी व नगर पंचायत मानिकपुर शहाबाद निवासी आयुष सोनी पुत्र रमेश सोनी ने नेपाल के रंगशाला स्टेडियम पोखरा नेपाल में आयोजित
खेल कार्क्रम लंबी दौड़ 800 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त करके गोल्ड मेडल हासिल किया है,इसकी जानकारी होने पर छेत्र व समाज के लोगों ने आयुष सोनी को बधाई दिया पत्रकारों से बात करते हुए आयुष सोनी ने बताया इसका सारा श्रेय हमारे कोच व माता पिता को जाता है अब ओलंपिक की तैयारी शुरू है: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
